पटना में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात शराब तस्कर सुमन देवी गिरफ्तार

Tuesday, Dec 16, 2025-08:05 AM (IST)

Patna Liquor Smuggler Arrest: पटना जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 13/14 दिसंबर की रात पूरे जिले में सघन चेकिंग और धरपकड़ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में चौक थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार से जुड़ी कुख्यात महिला अपराधी सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी, लंबे समय से थी फरार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुमन देवी धवलपुरा टीओओपी इलाके में मौजूद है। सूचना मिलते ही 14 दिसंबर को पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की और उसे दबोच लिया। सुमन देवी चौक थाना कांड संख्या 129/22 में लंबे समय से फरार चल रही थी और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

हत्या सहित 12 मामलों में नाम, शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, सुमन देवी पर कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक मामला हत्या का भी शामिल है। शेष सभी मामले अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। जांच में सामने आया है कि वह दूसरे इलाकों से शराब मंगवाकर पटना सिटी में सप्लाई करती थी और उसका नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था।

पति भी रहा है कुख्यात अपराधी, फिलहाल जेल में बंद

इस मामले में एक अहम खुलासा यह भी हुआ है कि सुमन देवी का पति जयकान्त राय भी जिले के कुख्यात अपराधियों में शुमार रह चुका है। उसे कुछ महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और वर्तमान में वह भागलपुर केंद्रीय जेल में बंद है।

अपराध से अर्जित संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुमन देवी और उसके सहयोगियों के खिलाफ अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। यह पूरी कार्रवाई चौक थाना पुलिस की टीम द्वारा की गई, जिसमें थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर, नीशा कुमारी समेत महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static