वैशाली में 15.60 लाख की लूट का खुलासा, अवैध हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

Saturday, Dec 06, 2025-09:14 PM (IST)

Hajipur Crime News: सदर थाना क्षेत्र के दिग्धी पुल के पास 1 दिसंबर को हुई 15,60,540 रुपये की बड़ी लूट की घटना का पुलिस ने 5 दिनों के भीतर उद्भेदन कर लिया है। रेडिएंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के फाइनेंसकर्मी से तीन अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार, लूटी गई राशि में से 5 लाख रुपए और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

कैसे टूटा लूट का केस — CCTV, टेक्निकल इनपुट और स्पीडी एक्शन

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी वैशाली के निर्देश पर अनु.पु.पदा. सदर-1 हाजीपुर सुबोध कुमार की नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट, साथ ही CCTV फ़ुटेज के आधार पर छापेमारी की और 3 अपराधियों को दबोच लिया।

 गिरफ्तार आरोपी

  • सोनल राज, पिता—शंभु कुमार साह, गांव—गदाई सराय, थाना—सदर, वैशाली
  • रूपेश कुमार उर्फ नेपाली, पिता—गुड्डु राय, कृष्णापुरी (नगर थाना), स्थायी पता—सोनपुर, सारण
  • शुभम कुमार, पिता—नितेश कुमार राय, अकिलाबाद, थाना—सदर, वैशाली

तीनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।

फ्लिपकार्ट कैशियर निकला मास्टरमाइंड

पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ— गिरफ्तार सोनल राज, जो महुआ मोड़ स्थित Flipkart में कैशियर है, ने बताया कि उसने ही शुभम और नेपाली के साथ 29 नवंबर को लूट की प्लानिंग की थी। लूट के बाद मिले हिस्से में से 1.37 लाख रुपए उसने फ्लिपकार्ट में पहले किए गए गबन की भरपाई में लगा दिया।

अपराधियों की पुरानी करतूतें भी सामने आईं

पूछताछ में शुभम कुमार ने स्वीकार किया कि— इसी वर्ष जुलाई महीने में महुआ मोड़ स्थित Flipkart के फाइनेंसकर्मी से लूट इन्हीं के गिरोह ने की थी। दुर्गा पूजा के दौरान अंजानपीर में हुई गोलीबारी में भी उनका गिरोह शामिल था। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश और बाकी लूटे गए पैसे की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

क्या-क्या बरामद हुआ?

  • 1 देसी कट्टा
  • 1 जिंदा कारतूस
  • 5 लाख रुपए नकद (लूटी गई राशि में से)
  • 1 लूटा गया मोबाइल
  • अतिरिक्त 2 मोबाइल फोन

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static