Bihar Crime News: बिहार में ट्रेन में कछुआ तस्करी! 4 बैग में छुपाए 76 कछुए, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Monday, Dec 15, 2025-03:00 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गयाजी जंक्शन से बड़ी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 76 जीवित कछुओं को बरामद किया है।

आरपीएफ अधिकारियों के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट गयाजी के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए गश्त की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान चार पिट्ठू बैग और एक झोला में से कुल 76 जीवित कछुए बरामद हुए। इन कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रुपये बताई गई है। आरपीएफ ने सभी कछुओं को सुरक्षित रूप से कब्जे में ले लिया। हालांकि, तस्करी में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गए।

इधर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। तस्करों की पहचान के लिए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static