Bihar Weather Update: बिहार में कोहरे का अलर्ट, जानें अगले 2 से 3 तक कैसा रहेगा मौसम। Weather Report

Sunday, Dec 14, 2025-02:21 PM (IST)

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह पूरे राज्य को अपनी चपेट में लेने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों के दौरान (Weather in Bihar for next 3 days) राज्य के एक-दो स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाये रहने की संभावना है।

पटना समेत कई जिलों में सुबह के समय (Kal ka Mausam) घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास और अधिक होगा। विशेषकर सुबह के समय सड़कों पर द्दश्यता कम रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी चार से पांच दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।

मौसम विभाग ने लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह।। Bihar Weather

वहीं अगले दो से तीन दिनों के दौरान (Bihar Weather Update) न्यूनतम तापमान भी लगभग स्थिर रहने का अनुमान है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने लोगों को सुबह- शाम सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static