Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया समस्तीपुर, जमीनी विवाद में 3 लोगों को मारी गोली; मची चीख-पुकार
Monday, Dec 08, 2025-08:44 AM (IST)
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार की शाम तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के सिलौत गांव निवासी प्रदुम्न झा ने गांव के ही एक व्यक्ति से 13 कठ्ठा जमीन की खरीद की थी। लेकिन उसने अपने रिश्तेदारों की अन्य जमीन को भी गांव के ही श्रवण सहनी को बटाई पर दे दिया। दूसरे पक्ष के सुरेंद्र झा एवं सतीश झा के परिजनों ने श्रवण सहनी को खेत जोतने से मना किया। इसके बाद श्रवण सहनी के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगने से सिलौत गांव निवासी हिमांशु शेखर, हरिओम झा एवं अजय कुमार झा गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की। घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है।

