पटना में ट्रैफिक दारोगा की दबंगई! NMCH डॉक्टर और उनके ड्राइवर को पीटा, थाने में शिकायत दर्ज; वजह जान चौंक जाएंगे

Monday, Dec 08, 2025-10:28 AM (IST)

Patna News: बिहार के पटना से ट्रैफिक पुलिस की दबंगई देखने को मिली है। दरअसल यहां ट्रैफिक पुलिस ने नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) के डॉक्टर और उनके चालक को बड़ी निर्ममता के साथ पीटा।

मिली जानकारी के मुताबिक, डॉ.चतुर्वेदी ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर छपरा से पटना लौट रहे थे। इस दौरान जेपी सेतु पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों को रोककर ट्रक को गलत दिशा से पार करा रहे थे। वहीं ट्रक को निकलाने के लिए डॉ.चतुर्वेदी के ड्राईवर को कार पीछे करने को कहा लेकिन जगह नहीं होने के कारण कार पीछे नहीं हो पाई। वहीं इस बात पर डॉ.चतुर्वेदी की ट्रैफिक पुलिस से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि ट्रैफिक दरोगा ने डॉ.चतुर्वेदी और उनके चालक को मारना-पीटना शुरु कर दिया। वहीं कार चालक को गंभीर चोटें आई। 

वहीं घटना को लेकर दीघा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static