Madhubani News: देर रात घर में लगी भीषण आग, युवक की झुलसकर मौत

Saturday, Dec 13, 2025-05:17 PM (IST)

Madhubani News: बिहार में मधुबनी जिले के घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र में आग से झुलसकर एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सांगी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-12 महुलिया मुस्लिम टोला में शुक्रवार की रात जुम्मन अंसारी घर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग बुझाने के दौरान मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी (30) गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों ने बताया कि आग लगने से अनाज, कपड़ा, जेवर और मवेशी घर में बंधी 15 बकरियां भी जलकर नष्ट हो गईं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static