पटना फतुहा में इंस्टाग्राम दोस्ती बनी खतरनाक: होटल में बुलाकर युवती के साथ दरिंदगी, चार आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Nov 19, 2025-08:36 AM (IST)

Patna Crime News: पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती एक युवती के लिए भारी पड़ गई। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर बातचीत करने वाले एक युवक ने उसे बहाने से बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ एक होटल में ले जाकर गंभीर अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार सोमवार को पीड़िता ने फतुहा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि युवती अपने भाई-बहन के साथ रहती है और करीब छह महीने पहले उसकी इंस्टाग्राम पर फतुहा के रहने वाले चुन्नू नामक युवक से बातचीत शुरू हुई थी। कुछ समय बाद युवती ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी, जिसके कारण आरोपी नाराज हो गया।

16 नवंबर को बुलाकर ले गया होटल

शिकायत में बताया गया है कि 16 नवंबर को चुन्नू अचानक फतुहा आया और युवती को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि जब पीड़िता मिलने पहुंची, आरोपी अपने तीन दोस्तों के साथ आया और उसे एक काले रंग की कार में बैठाकर एक होटल ले गया।

जांच में यह सामने आया है कि दो आरोपियों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया, जबकि अन्य दो पूरा समय उनके साथ मौजूद रहे। 

चार आरोपी गिरफ्तार, CCTV भी जब्त

फतुहा के एसडीपीओ अवधेश प्रसाद ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने होटल के CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य सुरक्षित कर लिए हैं। इसके अलावा आरोपियों से एक थार वाहन भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच जारी है।

पुलिस कर रही है गहन जांच

अधिकारियों ने बताया कि मामले के हर पहलू पर बारीकी से अनुसंधान किया जा रहा है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static