पटना में बालू माफियाओं का कहर: खनन विभाग की टीम पर स्कॉर्पियो चढ़ाई, एक सैप जवान की मौत, दूसरा गंभीर, दो आरोपी गिरफ्तार

Tuesday, Nov 18, 2025-06:15 PM (IST)

Patna Crime News: पटना जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान बीती रात बड़ा हादसा हो गया। खनन विभाग की टीम पर बालू माफियाओं ने लाठी-डंडे और रॉड से हमला बोल दिया। हमले में दो सैप जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनमें से एक की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। दूसरा जवान PMCH में गंभीर हालत में भर्ती है।

नवीनगर के पास स्कॉर्पियो सवार 7–8 हमलावरों ने किया हमला 

घटना 17/18 नवंबर 2025 की रात की है। खनन विभाग का छापेमारी दल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाले अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर दुल्हिनबाज़ार थाना ला रहा था। इसी दौरान नवीनगर के पास सफेद स्कॉर्पियो (BR03AB-0050) पर सवार 7–8 लोग लाठी, डंडे और रॉड लेकर पहुंचे और खनन विभाग के कर्मियों से हाथापाई करने लगे।

सैप जवानों को जान मारने की कोशिश, एक की मौत

स्थिति को संभालने के लिए जब सैप के जवान आगे आए, तो स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने वाहन चढ़ाकर उन्हें कुचलने की कोशिश की। इसमें दो सैप जवान दुखहरन पासवान और लक्ष्मण सिंह बुरी तरह घायल हुए।

दोनों को तत्काल भरतपुरा अस्पताल भेजा गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया। लेकिन दुखहरन पासवान की रास्ते में ही मौत हो गई। लक्ष्मण सिंह की हालत गंभीर है और उनका इलाज PMCH में चल रहा है।

बालू माफियाओं पर शिकंजा: स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP पटना के निर्देश पर पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की।
पुलिस को बड़ी सफलता मिली और अवैध बालू लदा ट्रैक्टर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (BR03AB-0050) दोनों को बिक्रम थाना क्षेत्र के मंझौली स्थित महामाया मंदिर के पास से जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • हेमनाथ यादव, पिता स्व. दीपनारायण यादव, सा. धानाकाब, थाना रानीतालाब, पटना
  • सुधीर कुमार, पिता सूर्यदेव प्रसाद, सा. जीतन छपरा, थाना रानीतालाब, पटना

अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static