UP के बाहुबली से सीधा कनेक्शन! जानें कौन है रमीज नेमत? जिस पर रोहिणी आचार्य ने लगाए गंभीर आरोप
Sunday, Nov 16, 2025-01:27 PM (IST)
Rohini Acharya News: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार तथा पार्टी के महज 25 सीटों पर सिमट जाने के बाद लालू परिवार की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने परिवार से नाता तोड़ने के साथ राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी यादव के करीबी सलाहकार संजय यादव और रमीज नेमत पर सीधा आरोप लगाया और कहा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।'
जानिए कौन है रमीज?
दरअसल, रोहिणी ने जिस रमीज नेमत खान का नाम लिया है, उसका सीधा कनेक्शन उत्तर प्रदेश से है। रमीज तेजस्वी की कोर टीम में हैं। वह पिछले दो साल से तेजस्वी यादव की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं। रमीज तेजस्वी यादव और राजद की सोशल मीडिया टीम और प्रचार प्रसार की मॉनिटरिंग करते हैं। रमीज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के भंगहाकला गांव के रहने वाले हैं। वह बाहुबली पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं। रिजवान समाजवादी पार्टी (SP) के नेता हैं। रमीज नेमत पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे है।
उल्लेखनीय है कि काफी समय से लालू परिवार में राजद सांसद संजय यादव के प्रभाव को लेकर तनाव देखने को मिलता रहा है। पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने भी परिवार के भीतर मतभेदों के लिए राजद सांसद संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया था। आचार्य राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सात बेटियों और दो बेटों में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। इस घोषणा से कुछ महीने पहले भी उन्होंने नाराज हो कर सोशल मीडिया पर पार्टी और परिवार के सभी सदस्यों को अनफॉलो कर दिया था। रोहिणी आचार्य की पोस्ट सत्ता के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है और इसके साथ ही राजद परिवार के भीतर दरार और मतभेद भी सामने आ गए हैं।

