Stray Dog Control:कुत्तों पर नकेल कसने उतरी पटना पुलिस और नगर निगम की टीम, चल रहा स्पेशल ड्राइव
Thursday, Nov 06, 2025-06:47 AM (IST)
Patna News:राजधानी पटना में आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। सड़कों और कॉलोनियों में घूमते कुत्तों से लोग परेशान हैं। कई जगह इनके काटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। इसी को देखते हुए पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) ने अब सख्त कदम उठाया है ताकि लोगों को इनसे राहत मिल सके।
अब हेल्पलाइन पर करें कॉल, तुरंत पहुंचेगी मदद
नगर निगम ने लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0621-2200634 और टोल फ्री नंबर 155304 जारी किए हैं। अगर किसी इलाके में आवारा कुत्ता (Stray Dog) दिखाई देता है, तो लोग इन नंबरों पर कॉल करके तुरंत सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।
हर दिन 40 कुत्तों को पकड़ने का टारगेट
नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम ने शहर के 75 वार्डों में एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत रोजाना कम से कम 40 कुत्तों को पकड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
इन कुत्तों को निगम के पशु चिकित्सालय लाया जाता है, जहां Anti-Rabies Vaccination, Sterilization (नसबंदी) और Deworming (कृमिनाशक दवा) दी जाती है। बीमार कुत्तों के लिए स्पेशल ट्रीटमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
अब तक 8,000 कुत्तों की नसबंदी पूरी
पटना नगर निगम के अनुसार, वर्ष 2023 से 2025 के बीच अब तक 8,000 से अधिक कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण किया जा चुका है। इससे शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में काफी कमी आई है और लोगों को राहत मिली है। निगम का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि शहर को Safe और Clean बनाया जा सके।
नागरिकों से सहयोग की अपील
पटना नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें। अपने आसपास अगर कोई आवारा कुत्ता दिखे तो तुरंत हेल्पलाइन या टोल फ्री नंबर पर कॉल करें, ताकि टीम जल्द कार्रवाई कर सके।

