इंसानियत की मिसाल: पटना में जिम मालिक ने सड़क किनारे मिली नवजात को बनाया बेटी, कहा— "अब ये हमारी लक्ष्मी है!"
Saturday, Nov 08, 2025-05:34 PM (IST)
Patna Viral News: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे पल आ जाते हैं जो यह साबित कर देते हैं कि “Humanity is still alive”। बिहार की राजधानी Patna से ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जिम मालिक ने सड़क किनारे छोड़ी गई एक newborn baby girl को न सिर्फ बचाया बल्कि उसे adopt (गोद) करने का फैसला भी कर लिया।
जिम के बाहर रोती मिली नवजात बच्ची
घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-18 की है। शनिवार की सुबह कुछ लोगों को किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज जिम सेंटर के गेट के पास टंगे एक झोले से आ रही थी। जब झोला खोला गया, तो सबके होश उड़ गए—अंदर एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई थी और उसे मच्छर बेतहाशा काट रहे थे।
जिम ओनर ने दिखाई इंसानियत
जिम सेंटर “Platinum Fitness” के मालिक सौरभ सुमन ने बताया कि वे रोज़ की तरह सुबह जिम खोलने पहुंचे थे, तभी यह आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची को रखने के लिए legal procedure पूरा करना होगा। सौरभ ने बिना देर किए बच्ची को अस्पताल ले जाकर health check-up करवाया।
सौरभ ने कहा— “यह हमारी लक्ष्मी है”
सौरभ ने बताया कि वे शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं, लेकिन अब यह बच्ची उनके परिवार का हिस्सा होगी। उन्होंने कहा — “जब इसे हमारे जिम के गेट पर छोड़ा गया है, तो यह हमारे लिए लक्ष्मी का रूप है।” उनके परिवार और इलाके के लोग भी इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इलाके में सौरभ की चर्चा
पूरा इलाका सौरभ की इंसानियत की मिसाल दे रहा है। लोग कह रहे हैं कि ऐसे इंसान ही समाज को उम्मीद देते हैं। सोशल मीडिया पर भी यह कहानी तेजी से वायरल हो रही है, लोग उन्हें “Real Hero of Patna” कह रहे हैं।
Humanity Still Exists
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आज भी दुनिया में ऐसे लोग हैं जो किसी अनजान बच्चे को अपनाकर उसे जीवन दे सकते हैं।
सौरभ सुमन का यह कदम न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि समाज के लिए एक lesson of kindness भी है।

