Bihar News: पटना में मद्य निषेध टीम पर पर हमला, पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल.. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
Thursday, Nov 13, 2025-09:17 AM (IST)
Bihar News: बिहार के पटना में शराबियों को पकड़ने गई मद्य निषेध टीम पर पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। वहीं इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
हमले में पुलिसकर्मी घायल, 4 वाहन क्षतिग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बाढ़ अनुमंडल के गंजपर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव में शराबियों को पकड़ने के लिये मद्य निषेध पुलिस की टीम पहुंची थी, ग्रामीणों ने उन पर पथराव करना शुरु कर दिया। वहीं ग्रामीणों के इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। साथ ही चार पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए।
पुलिस ने घटना के सिलसिले में 14 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था।

