Bihar Election 2025: अंतिम चरण की वोटिंग के बीच जहानाबाद के इस मतदान केंद्र के बाहर दो गुटों में झड़प, 4 घायल
Tuesday, Nov 11, 2025-01:28 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को जहानाबाद के एक मतदान केंद्र के बाहर राजनीतिक दलों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा के हरदासपुर गांव के बूथ संख्या 220 की घटना है। सूचना के अनुसार, मतदान को लेकर बूथ संख्या 220 दो दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया। फिलहाल संबंधित अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मतदान शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित तरीके से जारी है।”
बता दें कि राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह ग्यारह बजे तक 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 31.38 % प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मधुबनी जिले का मतदान सबसे कम 28.66 प्रतिशत रहा। इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

