Bihar Election 2025: वोटिंग के बीच बड़ी वारदात, छपरा में CPM प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला...मचा हड़कंप

Thursday, Nov 06, 2025-01:45 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरूवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 121 सीट पर मतदान जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, छपरा के मांझी विधानसभा से सीपीएम (CPM) विधायक और प्रत्याशी  सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला हुआ है। हालांकि, वह पूरी तरह से सुरक्षित है।  

जानकारी के मुताबिक, यह हमला बनवार और जैतपुर इलाके में हुआ। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और  मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। 

बता दें कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे जिसमें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static