Bihar Election 2025: वोटिंग के बीच बिहार शरीफ में बड़ी कार्रवाई, पर्ची बांट रहे 4 बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में
Thursday, Nov 06, 2025-11:26 AM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरूवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 121 सीट पर मतदान (Bihar Election 2025 Phase 1 Voting) जारी है। इसी बीच नालंदा जिले के बिहार शरीफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर मतदान के दौरान 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को पर्चियां बांट रहे थे कार्यकर्ता
दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि ये मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को पर्चियां बांट रहे थे। पुलिस का कहना है कि वार्ड नंबर 16 के बूथ संख्या 226 से 232 के पास बीजेपी के कार्यकर्ता पर्ची बांट रहे थे, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। संबंधित कार्यकर्ताओं से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राजधानी पटना समेत मतदान वाले 18 जिलों के कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी हुई हैं। ग्रामीण इलाकों में सुबह-सुबह मतदान करने के इच्छुक मतदाताओं की कतारें ज्यादा लंबी देखी जा रही है। इन विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे जिसमें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हैं।

