Voting Percentage in Bihar Today: बेगूसराय में सबसे ज्यादा, पटना में सबसे कम वोटिंग दर्ज

Thursday, Nov 06, 2025-06:59 PM (IST)

Voting Percentage in Bihar Today: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को पूरी हो गई है। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक राज्यभर में कुल 60.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो पिछले 25 सालों का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इस बार का मतदान प्रतिशत बताता है कि लोगों में चुनाव को लेकर जागरूकता और उत्साह दोनों बढ़ा है। 2020 के मुकाबले इस बार मतदान में करीब 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

पिछली बार के मुकाबले बढ़ा वोटिंग प्रतिशत

2020 के विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 57.29% मतदान हुआ था, जबकि इस बार यह आंकड़ा 60.13% तक पहुंच गया है। यानी इस बार लोगों ने पिछले चुनावों से ज्यादा संख्या में मतदान किया। कई सीटों पर 3 से 5 प्रतिशत तक ज्यादा वोटिंग दर्ज की गई है।

बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32% वोटिंग हुई है, जबकि शेखपुरा में सबसे कम 52% मतदान दर्ज किया गया। दोपहर 3 बजे तक ही राज्य में आधे से ज्यादा लोग वोट डाल चुके थे — यानी लगभग 53.8% मतदाता तब तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे।

 राजधानी पटना में कम वोटिंग

जहां एक तरफ कई जिलों में रिकॉर्ड मतदान हुआ, वहीं राजधानी पटना में वोटिंग का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा। यहां 48.69 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अब भी कई जिलों में शाम तक वोटिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

नेताओं की अपील का दिखा असर

पहले चरण की वोटिंग में नेताओं की अपील का असर साफ दिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी जैसे दिग्गज नेताओं ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की थी। इस वजह से राज्यभर में बंपर वोटिंग देखने को मिली।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार के चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी ज्यादा होने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static