पटना में मानवता शर्मसार! छात्रा से 4 युवकों ने किया गैंगरेप, इंस्टाग्राम पर हुई थी जान-पहचान

Tuesday, Nov 18, 2025-03:45 PM (IST)

Bihar Crime News (संजीव कुमार) : बिहार के पटना से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक थार गाड़ी को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में स्थित मूनलाइट होटल में हुई है। आरोपियों की पहचान सुधांशु कुमार, चुन्नू कुमार, रोशन कुमार और अमन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की इंस्टाग्राम पर आरोपित चुन्नू कुमार से दोस्ती हुई थी, लेकिन बाद में वह उससे दूरी बनाने लगी। इसी नाराजगी के बीच सोमवार देर रात होटल में बुलाकर युवती के साथ अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया गया।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया है और होटल के कमरे, गाड़ी और आसपास के क्षेत्रों से सबूत जुटाए जा रहे हैं। चारों आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static