Bihar News: इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर हुआ भारी बवाल, 5 लोगों को मारा चाकू; जानें पूरा मामला

Saturday, Nov 08, 2025-02:48 PM (IST)

Bihar News: बिहार के गोपालगंज से एक बड़ा चौंकाने वाला मामला निकलकर सामने आ रहा है। दरअसल यहां इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक कमेंट करने को लेकर दो परिवारों में हिंसक झड़प हो गई। वहीं इस विवाद में एक ही परिवार के पांच लोग जख्मी हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के उचकागांव की है। बताया जा रहा है कि एक परिवार द्वारा सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट अपलोड की गई, जिस पर दूसरे परिवार ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। वहीं इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद छिड़ गया। देखते ही देखते विवाद ने इतना भयानक रुप धारण कर लिया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया। वहीं इस हमले में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static