सदर अस्पताल में इंसानियत शर्मसार: नशे में धुत व्यक्ति को चोर समझ गार्डों ने पीटा, पुलिस जांच में निकली सच्चाई

Friday, Nov 07, 2025-08:20 PM (IST)

Saharsa News: बिहार के सहरसा सदर अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों (Security Guards) ने एक नशे में धुत व्यक्ति को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। बाद में जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो चोरी या तोड़फोड़ का कोई सबूत नहीं मिला। इससे अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ गए हैं।

नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा था व्यक्ति

मामले में घायल व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय बिजली राउत के रूप में हुई है। वह सहरसा नगर के वार्ड नंबर 13, संजय पार्क के पास का रहने वाला है और पिछले एक साल से अपने ससुराल में रह रहा था। परिजनों के मुताबिक, बिजली राउत गुरुवार शाम चाय पीने निकला था, लेकिन नशे की हालत में सदर अस्पताल के बच्चा वार्ड (Child Ward) में जा पहुंचा।

नर्स ने दिया गार्ड को अलर्ट, फिर हुई बेरहमी से पिटाई

ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने जब वार्ड के कमरे में एक अनजान व्यक्ति को देखा, तो उसने सुरक्षा गार्डों को बुला लिया।गार्डों ने बिना पूछताछ के उसे “चोर” घोषित कर दिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया।मारपीट के बाद अस्पताल प्रशासन ने खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने एक चोर पकड़ा है।

पुलिस जांच में खुला सच: नहीं मिला चोरी का सबूत

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने पूरे वार्ड की जांच की लेकिन चोरी या तोड़फोड़ का कोई प्रमाण नहीं मिला। पुलिस ने पुष्टि की कि व्यक्ति नशे की हालत में अस्पताल पहुंच गया था, और गार्डों ने बिना सत्यापन के गलतफहमी में मारपीट की।

इलाज जारी, परिवार ने की कार्रवाई की मांग

फिलहाल घायल बिजली राउत का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित नशे की हालत में है, इसलिए अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया जाता है, तो संबंधित गार्डों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने गार्डों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static