पटना में 2 पुलिसकर्मी निलंबित, जानें क्या है मामला?

Monday, Nov 17, 2025-04:18 PM (IST)

Patna News: बिहार के पटना जिले में नदी थाना में पदस्थापित दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों द्वारा एक बाइक युवक के साथ बदसलूकी की गई। युवक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई है। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया। इस मामले की जांच कराने एवं सत्यता प्रमाणित होने पर सब-इंस्पेक्टर देवकांत बंटी और पीटीसी विश्वनाथ कुमार को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। 

बताया जा रहा है कि बाइक राइडर को सड़क पर खतरनाक स्टंट करते देख पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। बिना कुछ बोले उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से तत्काल एक्शन लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में पुलिसकर्मियों का ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। वहीं बाइक राइडर का भी खतरनाक करतब और जोखिम भरी ड्राइविंग करने के लिए चालान काटा गया जिसका भुगतान उसने कर दिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static