Bihar News: भोजपुर में भारी बवाल, पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, जानें क्या है पूरा मामला

Friday, Nov 07, 2025-03:10 PM (IST)

Bihar News: बिहार के भोजपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।  वहीं इस हमले में एक दारोगा और चौकीदार घायल हो गए, जबकि पुलिस की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को भी नुक्सान पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार सुबह गांव में ग्रामीणों ने दो हथियारबंद संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई करने लगे। वहीं जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से संदिग्धों को छुड़ाने लगे। इस दौरान दोनों युवक भाग गए। जिस कारण ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने उन पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। वहीं इस हमले में एक दारोगा और चौकीदार घायल हो गए, जबकि पुलिस की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को भी नुक्सान पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही एसडीपीओ के.के. सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ और हमला करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static