Patna Crime News: चौक थाना क्षेत्र में लूट की साजिश नाकाम, चार युवक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

Wednesday, Nov 19, 2025-07:28 PM (IST)

Patna Crime News: पटना के चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते बड़ी वारदात को टाल दिया। 18 नवंबर 2025 को थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि Mangal Talab के पास कुछ युवक अवैध हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही चौक थाना की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने चारों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान 20 वर्षीय सत्यम कुमार के कमर से एक देसी कट्टा (Desi Katta) बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  • सत्यम कुमार (20), रामकृष्णानगर, पटना
  • शुभम राज (21), बिहारशरीफ, नालंदा
  • रोहित कुमार (19), अगमकुआं, पटना
  • सचिन कुमार (18), बेगमपुर, पटना

चारों के खिलाफ चौक थाना कांड संख्या 490/25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन पर BNS की धारा 310(4)/310(5) और Arms Act 25(1-B)A/26/35 के तहत कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static