Patna Zoo: जल्द गूंजेगी बब्बर शेर की दहाड़, पहली बार दिखेगा अमेरिकी जगुआर
Tuesday, Nov 11, 2025-05:22 PM (IST)
Patna Zoo:पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) आने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है। अब जू में राजगीर जू सफारी (Rajgir Zoo Safari) के बब्बर शेर की दहाड़ गूंजेगी। साथ ही, पहली बार दर्शकों को अमेरिका में पाए जाने वाले जगुआर (Jaguar) को भी देखने का मौका मिलेगा। जू प्रशासन ने इन दोनों मांसाहारी जीवों को लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राजगीर से पटना आएंगे शेर
जू प्रशासन ने राजगीर जू सफारी से एक नर और एक मादा बब्बर शेर को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष पिंजरे तैयार किए जा रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राजगीर सफारी में शेरों की संख्या पर्याप्त है। इसलिए CZA (Central Zoo Authority of India) से अनुमति मिलने के बाद इन शेरों को पटना जू को सौंप दिया जाएगा। इन शेरों के आने से पटना जू में दर्शकों की भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।
पहली बार पटना जू में दिखेगा अमेरिकी जगुआर
बब्बर शेर के साथ अब पटना जू में जगुआर (Jaguar) को भी लाने की योजना पर काम चल रहा है। जू प्रशासन देश के उन चिड़ियाघरों की जानकारी जुटा रहा है जहां जगुआर उपलब्ध हैं। जानवरों की अदला-बदली (Animal Exchange Program) के तहत पटना में जगुआर लाने के लिए जल्द ही सीजेडए को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
जगुआर को दुनिया का तीसरा सबसे भारी मांसाहारी जानवर माना जाता है, जो शेर और बाघ के बाद आता है। इसकी मौजूदगी पटना जू की आकर्षकता को कई गुना बढ़ा देगी।
हिरणों का नया सेक्शन भी होगा आकर्षण का केंद्र
जू प्रशासन हिरणों के सेक्शन को भी नए रूप में तैयार कर रहा है ताकि बच्चे और विजिटर्स उन्हें और बेहतर तरीके से देख सकें। नई बाड़ और खुले व्यू स्पॉट बनाए जा रहे हैं जिससे विजिटर्स को नज़दीक से देखने का अनुभव मिलेगा।
पटना जू बनेगा वाइल्डलाइफ का नया हब
राजगीर से आने वाले शेर और बाहर से आने वाले जगुआर के साथ पटना जू जल्द ही राज्य का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ आकर्षण (Wildlife Attraction) बन जाएगा। जू प्रशासन का कहना है कि इन नई प्रजातियों के आने से पर्यटन को बढ़ावा (Tourism Boost) मिलेगा और बच्चों के लिए यह शिक्षा और रोमांच का केंद्र बनेगा।

