Patna Crime News: सिर्फ 10 मिनट और फ्लैट से 15 लाख गायब! पटना में बेखौफ चोरों का तांडव, CCTV में कैद पूरी वारदात
Wednesday, Nov 12, 2025-10:37 AM (IST)
Patna Crime News: आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। बिहार के पटना में चोरों ने एक फ्लैट में घुसकर करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। बताया जा रहा है चोरों ने इस वारदात को महज 10 मिनट में ही अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, वारदात गौरीचक थाना इलाके के सोहगी मोड़ के पास एक अपार्टमेंट की है। पीड़ित शख्स की पहचान रोशन कुमार के रुप में हुई है जो कि पेशे से पेंट कारोबारी हैं। पीड़ित शख्स ने बताया उनकी मां 10 मिनट के लिए फ्लैट से कहीं बाहर गई। इतनी देर में चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से 15 लाख रुपये की संपत्ति चुरा कर ले गए जिसमें 5 लाख कैश, कीमती जवाहरात और अन्य समान था। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद अपार्टमेंट के रहने वाले लोगों में भय तथा तनाव का माहौल है।
पुलिस ने थाने में चोर की वारदात की शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर रही है। पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

