रेड के दौरान पुलिसकर्मियों ने कर दिया बड़ा खेला! छापेमारी में बरामद 15 लाख में से 3 लाख उड़ाए, ऐसे खुली पोल
Sunday, Nov 23, 2025-02:37 PM (IST)
पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में ठगी के तीन लाख रुपए चोरी करने के मामले में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिला निवासी मोहन गुप्ता से 20 नवंबर को पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज के रढिया गांव निवासी अमरेश पाण्डेय के घर पर 19 लाख रुपये की ठगी करने के साथ दो मोबाइल फोन और एक सोने की चेन छीन लिया गया था। इस मामले में गोविंदगंज थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस आलोक में पुलिस टीम ने घटना के प्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार के घर से 15 लाख की नगद राशि, सोना का 10 बिस्कुट और सोना की एक चेन बरामद की।
सूत्रों ने बताया कि बरामदगी के बाद पुलिस टीम ने छापामारी कर गोविंदगंज थाना क्षेत्र के कनछेदवा निवासी सुरेंद्र दास और मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत साहेबगंज थानाक्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी प्रवीण सिंह की पत्नी नेहा देवी को गिरफ्तार किया। जब बरामद रुपए की पुनर्गणना की जाने लगी तो तीन लाख रुपये की कमी पायी गयी। पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी में शामिल सिपाहियों से सख्ती से पूछताछ की तो सिपाहियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने बरामद रुपए में से तीन लाख रुपए को चुराकर पुलिस की गाड़ी में ही छिपा दिया है।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी भी इस घटना से हैरान रह गए। गाड़ी से सिपाहियों द्वारा चुराए गए रुपए बरामद कर लिए गए। उसके तुरन्त बाद चोरी की घटना में संलिप्त सभी चार सिपाहियों संतोष कुमार, गौतम कुमार यादव, कृष्णा कुमार और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर साहेबगंज थाना को सुपुर्द कर दिया गया।

