Bihar News: 15 साल से फरार चल रहा था 50 हजार का इनामी अपराधी, अब ऐसे चढ़ा जमुई पुलिस के हत्थे

Monday, Nov 17, 2025-11:30 AM (IST)

Bihar News: बिहार के जमुई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 साल से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया गांव निवासी रामधनी तुरी के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामधनी तुरी बोड़वा बाजार इलाके में घूम रहा है। वहीं सूचना के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और नशे की हालत में रामधनी तुरी को पकड़ लिया। अल्कोहल टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि होने पर एएसआई चंदन कुमार ने उसके खिलाफ शराबबंदी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static