Bihar News: हाजीपुर में रेलवे कंस्ट्रक्शन ऑफिस में CBI की रेड, 1 करोड़ रुपये बरामद; डिप्टी चीफ इंजीनियर समेत 5 लोग उठाए
Wednesday, Nov 19, 2025-09:00 AM (IST)
Bihar News: बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के कार्यालय में CBI पटना की टीम ने दबिश डाली। टीम ने करीब 12 घंटे तक लगातार छापेमारी की। इस दौरान टीम ने डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार के|ऑफिस से करीब 1 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। बताया जा रहा है कि नोटों को गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई।
5 लोगों को हिरासत में लिया
मिली जानकारी के अनुसार,पूछताछ के बाद CBI टीम रात में जिन पांचों कर्मियों को अपने साथ ले गई उनमें डिप्टी चीफ इंजीनियर आलोक कुमार, हेड क्लर्क आलोक कुमार दास, पिउन मनीक दास, संवेदक के दो कर्मी शामिल है। वहीं CBI की इस कार्रवाई के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान अन्य कर्मियों के भी मोबाइल और बैग को टीम ने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की। कार्रवाई पूरी होने के बाद करीब 12 बजे रात में सभी कर्मियों को ऑफिस से घर जाने की अनुमति दी गई। हालांकि अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्रवाई पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है। फिलहाल CBI टीम इस मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है।

