Bihar Crime News: बिहार में बालू माफिया का आतंक! खनन टीम के जवानों को स्कॉर्पियो से रौंदा; 1 की मौत....दूसरा घायल
Tuesday, Nov 18, 2025-10:43 AM (IST)
Bihar Crime News: बिहार में बालू माफिया ने आतंक मचाया हुआ है। एक बार फिर पटना में बालू माफिया ने खनन विभाग की छापेमारी टीम पर हमला किया। वहीं इस हमले में एक सिपाही की मौत हो गई जबकिे एक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार शाम पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के एक बालू घाट की है। मृतक सिपाही की पहचान गया निवासी दुखहरण पासवान के रूप में हुई है, जबकि घायल सिपाही लक्ष्मण सिंह है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खनन टीम जब छापेमारी करने बालू घाट पर पहुंची तो माफियाओं ने उन पर बड़ी बेरहमी से हमला कर दिया। एक माफिया ने तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो स्टार्ट कर सिपाहियों में चढ़ा दी। वहीं इस हमले की चपेट में दुखहरण पासवान आ गए, उनको बचाने के क्रम में लक्ष्मण सिंह घायल हो गए। घटना में दुखहरण पासवान की मौत हो गई। घायल सिपाही लक्ष्मण सिंह को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

