Bihar News: बिहार में बड़ा हादसा! चाय की दुकान में लगी भीषण आग, 5 सिलंडर विस्फोट; मची अफरा-तफरी
Friday, Nov 07, 2025-08:52 AM (IST)
Bihar News: बिहार के बांके जिले से आगलगी की एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक चाय की दुकान में भीषण लग गई है। दुकान में पड़े पांच गैस सिलेंडर भी विस्फोट हो गए। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के साहेबगंज बाजार की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चाय की दुकान में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक रुप से लगी है कि चाय की दुकान के अंदर रखे 5 सिलंडर भी फट गए। पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बताया जा रहा है कि दुकान में कई गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो आग की चपेट में आने से फट रहे है जिससे आग और अधिक विकराल रुप धारण कर रही है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है और स्थिति पर नजर रखी हुई है। आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। लोगों में डर तथा तनाव का माहौल है।

