Bihar Election 2025: जमुई रैली में अमित शाह का बड़ा बयान, कहा-"NDA सरकार बनी तो बिहार बनेगा विकसित और बाढ़ मुक्त", मांगा 5 साल का जनादेश
Friday, Nov 07, 2025-02:12 PM (IST)
Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जमुई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजद (NDA) और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला है। केंद्रीय गृहमंत्री ने लालू-राबड़ी के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा एक समय था जब बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई में माओवादियों का बोलबाला था, प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सलवाद का सफाया किया।
मांगा 5 साल का जनादेश
अमित शाह ने आगे कहा कि लालू-राबड़ी-राहुल के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने घुसपैठियों को संरक्षण देने के अलावा गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। लोग केवल अपने बेटे-बेटियों के कल्याण के बारे में चिंतित रहते हैं, वे बिहार को विकसित नहीं बना सकते। हमें पांच साल और जनादेश दीजिए, बिहार विकसित राज्यों में शामिल होगा और बाढ़ मुक्त हो जाएगा।
"NDA की सरकार बनी तो बनेगा मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक गलियारा"
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में अगर राजग (NDA) की सरकार बनी तो जमुई में ईवी मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और रक्सौल-बांका एक्सप्रेसवे के पास औद्योगिक गलियारा स्थापित किया जाएगा अगर राजग सत्ता में आया तो जमुई में 500 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, बिहार के हर जिले में कौशल केंद्र खोले जाएंगे।

