Bihar Election Result 2025: बिहार में चला ओवैसी का जादू, अब तक AIMIM ने 5 सीटों पर बनाई बढ़त; जानें ताजा अपडेट
Friday, Nov 14, 2025-01:41 PM (IST)
Bihar Election 2025 Result: बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना (Bihar Election Result 2025) जारी है। वही असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एआईएमआईएम कोचाधामन, अमौर, जोकीहाट, ठाकुरगंज और बायसी पर आगे चल रही है। पार्टी का सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव माना जाता है, जहां मुस्लिम आबादी अच्छीखासी है। एआईएमआईएम ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से 29 पर प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें 24 सीटें सीमांचल क्षेत्र में आती हैं।
अब तक इन 5 सीटों पर बढ़त
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, कोचाधामन सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद सरवर आलम 11वें दौर की गिनती के बाद 13,996 वोटों से आगे थे। अमौर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान नौवें दौर के बाद 14,262 मतों की बढ़त बनाए हुए थे। बायसी विधानसभा सीट पर गुलाम सरवर छठे दौर के बाद 9,355 मतों से आगे थे, जबकि जोकीहाट में मोहम्मद मुर्शिद आलम 11वें दौर के बाद 5,332 वोटों की बढ़त लेकर आगे थे। ठाकुरगंज में पार्टी के उम्मीदवार गुलाम हसनैन 10 दौर की गिनती के बाद 357 मतों से बढ़त बनाए हुए थे। समग्र रुझानों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है और 180 से अधिक सीटों पर प्रभावी बढ़त बनाए हुए है।

