Bihar Election Result 2025: बिहार में सियासी संग्राम का आज निर्णायक दिन, जनता बताएगी किसे दिया जनादेश

Friday, Nov 14, 2025-06:00 AM (IST)

Bihar Election Result 2025: बिहार में सत्ता की चाबी आज किसके हाथ आएगी, इसका इंतजार खत्म होने वाला है। Assembly Election 2025 की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी, और इसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि जनता ने NDA (राजग) पर भरोसा जताया है या महागठबंधन को सत्ता सौंपने का मन बनाया है, या फिर किसी तीसरे मोर्चे को मौका दिया है।

सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग, पोस्टल बैलेट से खुलेगा नतीजों का रास्ता

सबसे पहले Postal Ballots Counting की जाएगी और 8:30 बजे से EVM Votes Counting शुरू होगी। 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुल 46 Counting Centres बनाए गए हैं, जहां से पूरे राज्य की तस्वीर साफ होगी।

सबसे पहले बरबीघा और मखदुमपुर से आ सकते हैं शुरुआती नतीजे

अगर प्रक्रिया सामान्य गति से चलती रही, तो सबसे पहले बरबीघा और मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्रों का रिज़ल्ट सामने आ सकता है। कुल 2616 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ही हो जाएगा और शुरुआती अनुमान के मुताबिक 3 PM तक 243 विजेताओं की तस्वीर सामने आ सकती है।

आचार संहिता 16 नवंबर तक प्रभावी, विजय जुलूस पर पूर्ण प्रतिबंध

Election Commission of India ने साफ निर्देश दिया है कि आचार संहिता 16 नवंबर तक लागू रहेगी। BNSS 2023 की धारा 163 के मुताबिक इस अवधि में Prohibitory Orders भी लागू रहेंगे। किसी भी तरह की Victory Rally, जुलूस, सभा, धरना, प्रदर्शन या Loudspeaker Use पर पूरी तरह रोक रहेगी। उल्लंघन पर सख्त Legal Action की चेतावनी भी आयोग ने दी है।

10 मिनट में एक राउंड की गिनती, बरबीघा में सबसे कम समय में आ सकता है रिज़ल्ट

बरबीघा विधानसभा में कुल 275 Booths हैं, और हर राउंड में 14 बूथों की गिनती होगी।
एक राउंड में करीब 10 मिनट लगते हैं, यानी 19–20 राउंड में रिज़ल्ट आ जाएगा। यानी यहाँ नतीजे 3 से 3.5 घंटे में आने की संभावना है। इसके बाद हायाघाट विधानसभा जहाँ 286 Booths हैं, वहां भी 20–21 राउंड में अंतिम रुझान आ सकते हैं।

सबसे कम बूथ वाले क्षेत्र: गौराबौराम और गया टाउन

गौराबौराम और गया टाउन—दोनों में 296-296 बूथ हैं, इसलिए इन क्षेत्रों के नतीजे 11:30 AM से 12:30 PM के बीच आने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

static