बिहार में NDA की प्रचंड जीत से PM मोदी गदगद, दिया ये बयान।। Bihar Election Result 2025

Friday, Nov 14, 2025-06:41 PM (IST)

Bihar Election Result 2025: बिहार की 243 विधानसभा सीट में से 200 से अधिक पर बढ़त हासिल करते हुए प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। वहीं, इसी बीच एनडीए की प्रचंड बहुमत जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पहला बयान सामने आया है।

जन-कल्याण की भावना की जीत हुई- PM मोदी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक X पर लिखा, " सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है। बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा।"

प्रधानमंत्री ने कहा 'मैं राजग के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं।' मोदी ने इस जीत को उत्साह के साथ जनता की सेवा करने का अवसर बताया और कहा 'आने वाले समय में हम बिहार के विकास, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और राज्य की संस्कृति को नयी पहचान देने के लिए बढ़-चढ़कर काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां की युवा शक्ति और नारी शक्ति को समृद्ध जीवन के लिए भरपूर अवसर मिले।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static