गुटखा नही देने पर दुकानदार के सीने में घोंपा चाकू, मौके पर ही मौत; वारदात से दहला मधुबनी
Monday, Nov 24, 2025-08:37 AM (IST)
Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र मे रविवार को एक दुकानदार की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खोजुरी लवटोली गांव निवासी और किराना दुकानदार राजेश सहनी से गांव का ही एक व्यक्ति हरि कुमार उधार मे गुटका मांग रहा था। उधार में गुटखा नहीं देने पर हरि ने राजेश के सीने में चाकू घोंपा। चाकू लगने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

