हाथ-पैर तोड़े.. चाकू से हमला कर गले-चेहरे पर दिए घाव, नकाबपोशों ने मां-बेटी पर किया जानलेवा हमला; महिला की मौत
Sunday, Nov 23, 2025-11:25 AM (IST)
Nawada Crime News: बिहार के नवादा से दिल दहलाने वाली वारदात की खबर सामने आई है, जहां नकाबपोश अपराधियों ने मां-बेटी पर तेजधार हथियारों और ईटों से जानलेवा हमला किया। वहीं घटना में महिला की मौत और उसकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना नवादा के राजेंद्र नगर मोहल्ले की है। मृतक महिला की पहचान सावित्री देवी के रुप में हुई है। घायल बेटी प्रांजलि है। बताया जा रहा है कि चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर में घुसे और मां-बेटी पर तेजधार हथियारों और ईटों से हमला कर दिया। मां के हाथ पैर तोड़ दिए और चाकू से गले चेहरे पर हमला करके गहरे घाव दिए। बेटी को भी बुरी तरह से घायल किया। वहीं हमले के बाद महिला और उसकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। नकाब पहने होने के कारण बदमाश पहचान में नहीं आ सके। आनन-फानन में मां-बेटी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि बेटी का इलाज अस्पताल में जारी है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी हुलास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चार नकाबपोश अपराधी घर में घुसे और मां-बेटी पर जानलेवा हमला किया। घटना में महिला की मौत हो गई।

