सारण में दिल दहला देने वाला हादसा: पोखरे में डूबकर तीन मासूमों की मौत, गांव में कोहराम

Sunday, Nov 23, 2025-07:11 AM (IST)

सारण: बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौती गांव में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। मछली पालन के लिए खोदा गया गहरा पोखरा तीन छोटे बच्चों का काल बन गया। तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे और खेल-खेल में पोखरे में डूब गए।

मृत बच्चों के नाम

  • उज्ज्वल कुमार (4 वर्ष) – मनोज मांझी का बेटा
  • तान्या कुमारी (3 वर्ष) – सरोज मांझी की बेटी
  • सोनी कुमारी (6 वर्ष) – सीवान जिले के पकवलिया गांव की रहने वाली, रिश्तेदारी में आई थी

कैसे हुआ हादसा?

परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे आंगनबाड़ी से लौटकर पोखरे के किनारे खेल रहे थे। अचानक तान्या का पैर फिसला और वह पानी में जा गिरी। उसे बचाने के लिए उज्ज्वल और सोनी दौड़े, लेकिन गहराई का अंदाज़ा नहीं था। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों डूबते चले गए। घर देर तक बच्चे न लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने पोखरे में एक शव तैरता देखा। जब उसे निकाला गया तो नीचे दो और बच्चे दबे मिले।

अस्पताल पहुंचते ही घोषित हुए मृत

ग्रामीण तुरंत बच्चों को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एकमा थाना प्रभारी ध्रुव प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा।

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

गांव में मातम का माहौल है। लोग इसे पूरी तरह प्रशासनिक लापरवाही बता रहे हैं। उनका कहना है कि मछली पालन के लिए बनाए जा रहे सैकड़ों पोखरों के आसपास न तो बाड़ लगी है, न चेतावनी बोर्ड और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। ग्रामीणों ने मांग की है कि सभी खुले पोखरों के चारों ओर तुरंत सुरक्षा दीवार या जाली लगाई जाए, ताकि आगे ऐसी त्रासदी न दोहराई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static