ज्वेलर्स से 10 लाख की धमकी देने वाले गिरोह का अंत, चिमनी किनारे धराए तीन खतरनाक बदमाश

Friday, Nov 21, 2025-05:42 AM (IST)

Maharajganj Crime News: पुरानी बाजार स्थित Alkaal Jewellers के मालिक अशोक सोनी को 18 नवंबर की शाम बदमाशों ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion Demand) मांगी थी। 24 घंटे के भीतर पैसे नहीं देने पर मारने की धमकी (Threat To Life) भी दी गई। कारोबारी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस, SIT और DIU टीम ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान पटेढ़ा चिमनी के पास तीन बदमाशों को दबोच लिया गया, जबकि कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस की सटीक कार्रवाई, हथियार–मादक पदार्थ भी बरामद

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू, पांच मोबाइल फोन और करीब 1.5 किलो गांजा (Illegal Items Seized) बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि सूचना थी कि रंगदारी मांगने वाले अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बनाने के लिए चिमनी क्षेत्र में जुटे हैं। पुलिस टीम के पहुंचते ही तीन आरोपी पकड़े गए।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

पुलिस ने जिन बदमाशों को पकड़ा है, उनमें शामिल हैं—

  • प्रिंस कुमार पांडे उर्फ बाबा, निवासी सराय पड़ौली, भगवानपुर
  • पवन कुमार उर्फ झंटु, निवासी पिपयहिया, भगवानपुर
  • रोहित कुमार, निवासी सराय पड़ौली

जांच में खुलासा हुआ कि प्रिंस कुमार पांडे ने ही स्वर्ण व्यवसायी को फोन कर रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी कि “देखते हैं, किसे जेल भेजवाते हो।”

11 सितंबर की फायरिंग का कनेक्शन भी आया सामने

गौरतलब है कि 11 सितंबर को Alka Jewellery पर हुई फायरिंग में बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चलाकर 20 लाख की रंगदारी की चिट्ठी (Extortion Letter) फेंकी थी। उस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static