Bihar Election 2025: "अगर मैं नहीं जीता, तो तेजस्वी भी CM नहीं बनेंगे", RJD उम्मीदवार ने अपने ही नेता को दे डाली धमकी, मचा सियासी बवाल
Friday, Nov 07, 2025-04:28 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है। वहीं, चुनाव के प्रचार के दौरान कई नेताओं की जुबानें फिसलने लगी हैं। इसी कड़ी में कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार अजीत सिंह (Ajit Singh) ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर तीखा हमला बोला और उनको धमकी दे डाली।
पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी
चुनावी रैली के दौरान अजीत सिंह (Ajit Singh) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को धमकी देते हुए कहा,"अगर मैं रामगढ़ सीट से चुनाव नहीं जीता, तो तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।” वहीं, अजीत सिंह के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बयान से पार्टी में विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
बता दें कि पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई है। अब दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

