SKMCH के पास दिल दहला देने वाली घटना: सड़क पर नवजात का शव लेकर घूमता दिखा कुत्ता

Tuesday, Nov 18, 2025-07:19 AM (IST)

SKMCH Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH Muzaffarpur) के पास एक बेहद दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सड़क पर एक कुत्ता newborn baby dead body को मुंह में दबाकर घूमता हुआ नजर आया। इस खौफनाक दृश्य को देखकर स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।

पुलिस को सूचना मिलते ही शुरू हुई जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत Ahiyapur Police Station को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।

स्थानीय लोगों का दावा: SKMCH की तरफ से ही शव आया

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ता सीधे एसकेएमसीएच की दिशा से ही infant body को घसीटते हुए लाया था। थोड़ी दूर आगे जाकर वह गेट नंबर 3 के पास झाड़ियों में शव को नोचने लगा। इस दौरान का पूरा घटनाक्रम CCTV Footage में कैद हो गया है।

निजी नर्सिंग होम पर उठे सवाल

लोगों का कहना है कि एसकेएमसीएच के आसपास बड़ी संख्या में private nursing homes और छोटे अस्पताल चल रहे हैं। पिछले दो वर्षों में इसी क्षेत्र में newborn abandonment cases की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन न जिला स्वास्थ्य समिति और न ही पुलिस ने ठोस कदम उठाया।

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि– आखिर नवजात का शव सड़क पर कैसे पहुंचा? अस्पताल और नर्सिंग होम की निगरानी कौन करता है? लगातार हो रही घटनाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं? लोगों में स्वास्थ्य सिस्टम की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता को लेकर भारी आक्रोश है।

अधिकारियों का बयान: मामला गंभीर, जांच जारी

नगर क्षेत्र टू की एसडीपीओ बिनीता सिन्हा ने बताया कि सड़क के किनारे एक foetus मिलने की जानकारी मिली थी। लोगों ने बताया कि कुत्ता उसे नोच रहा था। उन्होंने कहा कि— शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, CCTV footage analysis शुरू हो चुका है FIR दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि दोषियों की पहचान होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static