जमुई में दहेज हत्या का खौफनाक केस, पति और ससुराल वालों ने मिलकर ली बहू की जान, 4 साल की मासूम ने खोले राज

Monday, Nov 10, 2025-07:56 AM (IST)

जमुई:बिहार के जमुई जिले से दहेज हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मलयपुर थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में एक विवाहिता की उसके ही ससुराल वालों ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की जमकर पिटाई की और फिर गला दबाकर जान ले ली। घटना के बाद आरोपी पति, उसके माता-पिता, बहन और भांजा मिलकर शव को पलंग पर लिटाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश करने लगे। लेकिन सच्चाई ज्यादा देर छिपी नहीं रह सकी।

मृतका की पहचान और परिवार का आरोप

मृतका की पहचान आराधना कुमारी, निवासी डाढ़ा गांव, के रूप में हुई है। उसकी शादी बबन कुमार रावत से हुई थी। जानकारी के अनुसार, आराधना के मायके वालों को घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई।

परिवार के पहुंचने से पहले ही सभी नामजद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

चार साल की बेटी बनी गवाह, खुद सुनाई दर्दनाक कहानी

इस पूरी वारदात की गवाह बनी मृतका की चार साल की बेटी सृष्टि। मासूम सृष्टि ने पुलिस के सामने जो बताया, उसने पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर दी।

बच्ची ने रोते हुए कहा –"मेरे पापा, दादा, दादी, बुआ और भैया ने मिलकर मम्मी को लाठी-डंडों से पीटा। फिर सबने पकड़कर उनका गला दबाया। जब मम्मी गिर गईं तो सबने उन्हें पलंग पर लिटाया और भाग गए।"

इस बयान के बाद पुलिस ने पूरे मामले को हत्या का मामला मानते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

15 लाख रुपये और स्कॉर्पियो की कर रहे थे मांग

मृतका की मां ने बताया कि उन्होंने 2014 में बेटी की शादी में सबकुछ दिया था, लेकिन जब दामाद बबन कुमार को पुलिस विभाग में नौकरी मिली तो ससुराल पक्ष की दहेज की मांगें बढ़ने लगीं। परिवार लगातार 15 लाख रुपये नकद और एक स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर आराधना को लगातार प्रताड़ित किया जाता था। मृतका के भाई राजीव रावत ने बताया कि सुबह बहन ने फोन पर पिटाई की सूचना दी थी, लेकिन जब तक वे पुलिस के साथ पहुंचे, तब तक बहन की मौत हो चुकी थी।

एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बाकी सभी नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static