साधु के वेश में घूम रहे 2 संदिग्धों को DRI ने दबोचा, तलाशी में मिली ऐसी चीज, देख अधिकारियों के उड़े होश
Thursday, Sep 18, 2025-04:10 PM (IST)

Patna News: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की पटना क्षेत्रीय इकाई ने वन्यजीव तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल और संरक्षित गोह (मॉनिटर लिजार्ड) के ‘हाथा जोड़ी (प्रजनन अंग)' को बरामद किया है। डीआरआई ने यह जानकारी दी।
डीआरआई के बयान के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर बुधवार को यहां ऐसे आपराधिक गिरोह के विरुद्ध गुप्त अभियान चलाया गया जो तेंदुए और गोह की शिकार एवं तस्करी में संलिप्त था। इस दौरान साधु के वेश में घूम रहे दो संदिग्धों को पकड़ा गया। बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान उनके पास से ताजा शिकार की गई तेंदुए की खाल और ‘हाथा जोड़ी' बरामद की गई। बयान के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह गिरोह देश के कई हिस्सों में तेंदुए और ‘मॉनिटर लिजार्ड' की अवैध तस्करी करता था।
तेंदुआ और मॉनिटर लिजार्ड दोनों ही वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 के तहत आते हैं और इनके शिकार, परिवहन या व्यापार पर कड़ी सजा का प्रावधान है। ये प्रजातियां साइट्स (सीआईटीईएस) के अनुच्छेद-1 में भी सूचीबद्ध हैं, जिसके तहत इनका अंतरराष्ट्रीय व्यापार पूरी तरह प्रतिबंधित है। डीआरआई ने कहा कि यह कार्रवाई वन्यजीवों की अवैध तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर करती है और भारत की जैव विविधता की सुरक्षा एवं ऐसे आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए की गई है। मामले की जांच जारी है।