Madhepura News: सांप के डसने से 2 महिलाओं की मौत, झाड़फूंक के चक्कर में एक की गई जान

Saturday, Sep 06, 2025-10:31 AM (IST)

Madhepura News: बिहार में मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों में सांप के डसने से दो महिलाओं की मौत हो गई। सांप काटने की पहली घटना गुरुवार की देर शाम मनोहरपुर निवासी कारी देवी के साथ घटी। 

परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय उसका झाड़फूंक कराने लगे, लेकिन तीन घंटे बाद जब हालत बिगड़ी, तब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौसा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं, सांप काटने की दूसरी घटना चौसा पश्चिमी पंचायत के मुसहरी टोला निवासी दरोगिया देवी के साथ घटी। सांप के काटने बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सर्पदंश की इन दो घटनाओं से दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static