बिहार को मिला एक और हवाई अड्डा, पूर्णिया से 15 सितंबर से शुरू होगी उड़ान; यहां देखें पूरा शेड्यूल
Tuesday, Sep 09, 2025-02:58 PM (IST)

Purnia Airport: बिहार से पूर्णिया हवाई अड्डे से पहली नियमित उड़ान 15 सितंबर से शुरू होगी। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो पूर्णिया से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी।
15 सितंबर से शुरू होगी यह उड़ान
केंद्र सरकार की छोटे शहरों तक हवाई सेवा को प्रोत्साहन देने वाली क्षेत्रीय संपर्क योजाना ‘उड़ान' (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत इंडिगो को इस रूट का आवंटन किया गया है। एयरलाइंस ने मंगलवार को बताया कि यह उड़ान 15 सितंबर से शुरू होगी और सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। उड़ान संख्या 6ई 7924 दोपहर 12:30 बजे पूर्णिया से रवाना होगी और 1:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
पूर्णिया बिहार का उभरता हुआ व्यापार एवं उद्योग केंद्र
वापसी की उड़ान 6ई 7925 दोपहर दोपहर 2:30 बजे चलेगी और 3:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। पूर्णिया उसके नेटवर्क में शामिल होने वाला 94वां घरेलू और कुल मिलाकर 137वां शहर है। इंडिगो के बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने एक बयान में कहा कि पूर्णिया बिहार का उभरता हुआ व्यापार एवं उद्योग केंद्र है। कोलकाता के माध्यम से यह देश के दूसरे शहरों से जुड़ेगा।