Deoghar News: ज्वेलरी शॉप पर ग्राहक बनकर आईं 2 महिला, बैठे-बैठे कर दिया कांड; CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Wednesday, Nov 19, 2025-04:27 PM (IST)
Deoghar News: झारखंड से आए दिन कोई न कोई लूट की घटना सामने आ ही रही है। चाहे घर हो या सुनार की दुकान। अपराधी बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला झारखंड के देवघर से आया है।
जानकारी के मुताबिक यहां रामयश रोड स्थित मां जगदम्बा ज्वेलर्स में 2 महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंची। दुकानदार ने उन्हें पायल दिखाना शुरू किया। दोनों महिलाओं ने पांच जोड़ी पायल चुपके से चोरी कर ली। कुछ देर बाद दुकानदार को शक हुआ और जब सीसीटीवी कैमरा देखा गया, तो चोरी की पूरी घटना सामने आ गई। कैमरे में दिखा कि दोनों महिलाएं दुकान पर शॉल ओढ़कर बैठी हुई हैं। दुकान मालिक जेवर दिखा रहा है। महिलाओं ने मौका देखकर पांच जोड़ी पायल शॉल में छिपा ली।
इसके बाद दुकानदार ने शोर मचाया। दुकानदार के शोर मचाते हुए आसपास के लोग मौके पर जुट गए और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। महिलाएं बिहार के लखीसराय जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं।

