प्रेमिका की वजह से पत्नी की ली जान! देवघर में 22 वर्षीय महिला की मौत, मां बोली- ससुराल वालों ने बेटी को जहर देकर मारा
Wednesday, Nov 05, 2025-02:56 PM (IST)
Deoghar News: झारखंड के देवघर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
"दामाद ने पहले कहा कि जानकी ने जहर खा लिया है और बाद में..."
मामला जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव का है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय जानकी देवी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों को जब उनकी बेटी की मौत की खबर मिली तो उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। मृतका की मां का कहना है कि दामाद ने पहले फोन कर कहा कि जानकी ने जहर खा लिया है और बाद में फिर उनका नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया।
"दामाद का अन्य महिला के साथ है संबंध"
मृतका की मां का कहना है कि उनके दामाद का अन्य महिला के साथ संबंध है। एक दिन पहले जानकी को ससुराल में जहर दिया गया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

