Jharkhand: नक्सलियों की कायराना करतूत! IED ब्लास्ट की चपेट में आकर बच्ची की गई जान, सियाल पत्ता गई थी चुनने
Tuesday, Oct 28, 2025-03:25 PM (IST)
Jharkhand News: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोटक के चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल की है। मृतक मासूम बच्ची की पहचान 10 वर्षीय सिरिया हेरेंज के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्ची जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन पर बिछाए गए आईईडी विस्फोटक (IED blast) पर बच्ची ने अपना पैर रख दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। वहीं बच्ची इस जोरदार धमाके की चपेट में आ गई और उसकी जान चली गई।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बच्ची के परिजन इस दुखद घटना से शोक में है।

