Jharkhand News: चुटूपालू घाटी में भयानक Accident, बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर....18 लोग घायल
Friday, Oct 17, 2025-09:23 AM (IST)

Jharkhand Road Accident News: झारखंड के रामगढ़ जिले की चुटूपालू घाटी में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 यात्रियों घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
चुटूपालू घाटी में बस और ट्रेलर के बीच टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए और यात्री चीख पुकार मच गयीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह बस रांची से कोडरमा जा रही थी, तभी घाटी में अनियंत्रित ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़कों पर घुमड़ते रहे और हादसे का मंजर खड़ा कर दिया। दुर्घटना की खबर मिलते ही, मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जाम को हटाने का काम शुरू कर दिया। साथ ही, राहत एवं बचाव कार्य तेज किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि, पिछले कुछ महीनों में घाटी में सड़कों की हालत खराब होने के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि, 'नई रोड बनने के बाद से घाटी मौत की घाटी बन गई है, यहां हर दिन हादसे हो रहे हैं।' उन्होंने जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन संस्था (एनएचएआई) पर ढिलाई का आरोप लगाया और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।