Jharkhand News... विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित 1 व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Sunday, Oct 05, 2025-05:24 PM (IST)

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (चांडिल) अरविंद बिन्हा के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने छापेमारी कर शुक्रवार को चांडिल थाना अंतर्गत डांगोडीह के सत्तल्ला मैदान से साजिद अंसारी उर्फ ​​छोटा साजिद को गिरफ्तार किया, जो कपाली (सरायकेला-खरसावां) और आजाद नगर (जमशेदपुर) में आपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा था।

एसपी ने बताया कि साजिद (28) किसी अपराध की योजना बना रहा था, तभी पुलिस ने उसे एक लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने एक लोडेड देसी पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए। लुनायत ने बताया कि साजिद के खिलाफ बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साजिद के खिलाफ पहले से ही सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में हत्या के प्रयास सहित पांच मामले दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static