Ranchi News: पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 शातिर चोर दबोचे

Tuesday, Sep 30, 2025-11:51 AM (IST)

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस ने बीएसएनएल टावरों और सरकारी विद्यालयों से सोलर बैटरी चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुनव्वर आलम, मो. जमाल, मो. हुसैन अंसारी, रितेश कुमार और फिरोज मलिक शामिल हैं। सभी आरोपियों का संबंध रामगढ़ जिले से है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह कारर्वाई 2 सितंबर को सिकिदिरी थाना क्षेत्र के टाटी गांव में बीएसएनएल टावर से चोरी की घटनाओं की जांच के रूप में शुरू हुई। इसके बाद 12 सितंबर को सिल्ली थाना क्षेत्र के हलमाद गांव और 15 सितंबर को फिर से सिकिदिरी थाना क्षेत्र के टाटी स्थित एक सरकारी विद्यालय से चोरी की घटना सामने आई। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, सिकिदिरी और सिल्ली थानों में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, सिल्ली के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कारर्वाई कर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की सभी वारदातों को स्वीकार किया है।        

वहीं पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि मो. जमाल गिरोह का मुख्य सदस्य है, जो चोरी की जगह की रेकी करता था। चोरी की बैटरियों को झटपट हजारीबाग के कबाड़ी व्यवसायी फिरोज मलिक को बेच दिया जाता था। गिरोह वाहन के तौर पर अटिर्गा कार का इस्तेमाल करता था ताकि उनकी गतिविधियों का पता ना चले। इसके अलावा पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरोह के कई सदस्य पहले भी चोरी, डकैती और अन्य अपराधों में जेल जा चुके हैं। 23 सितंबर की रात को राजरप्पा थाना क्षेत्र के एक स्कूल से बैटरी चोरी की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने चोरी हुई बैटरियों, चोरी में प्रयुक्त दो वाहनों, एक इलेक्ट्रॉनिक तौलने वाली मशीन और मोबाइल फोन बरामद किया। मोबाइल फोन से आरोपी एक-दूसरे से संपर्क में थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाकी गिरोह के अन्य सदस्यों की भी खोजबीन जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static